यूपी के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने मंगलवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत कराए जा रहे कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा 30 नवंबर तक पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए हैं
साथ ही साथ उन्होंने कराए जा रहे कार्यों की थर्ड पार्टी औप अन्य जांच एजेंसियों से नियमित अंतराल पर जांच कराते रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. जांच में यदि किसी कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी पाई गई तो संबंधित विभाग के अधिकारी ही पूर्ण रूप से इसके लिए उत्तरदायी होंगे. बैठक में कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कराए जा रहे प्रत्येक विभाग से संबंधित कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
प्रमुख सचिव ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से पर्ट चार्ट के अनुसार पीछे चल रहे उनके क्रिटिकल प्रोजेक्टों के कार्य को समय से पूर्ण कराए जाने के लिए कांटैक्टर पूलिंग, अतिरिक्त मैनपॉवर लगाने, कार्य के शिफ्ट व मैटेरियल आपूर्ति को बढ़ाकर दिन-रात कार्य कराते हुए निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराए जाने के लिए निर्देशित किया है. जल निगम के द्वारा कराए जा रहे कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने अलोपीबाग सिवरेज पम्पिंग स्टेशन की क्षमता वृद्धि व सुदृढ़ीकरण के कार्य को प्रत्येक दशा में 2 दिसंबर तक पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया है. जिससे कि सिवरेज ओवरफ्लों की समस्या समाप्त हो सके और नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.
सेतु निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव ने सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे 14 फ्लाइओवरों के प्रगति की जानकारी ली. जिसपर संबंधित अधिकारियों ने बताया कि 13 फ्लाइओवर पर्ट चार्ट के अनुसार चल रहे है. सिर्फ सूबेदारगंज फ्लाइओवर का कार्य पर्ट चार्ट से पीछे चल रहा है. जिसपर प्रमुख सचिव ने सूबेदारगंज फ्लाइओवर के कार्य को भी गुणवत्ता के साथ समयसीमा में ही पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए सर्कुलेटिंग एरिया बढ़ाए जाने के दृष्टिगत रिवर चैनलाइजेशन व शास्त्री ब्रिज से संगम नोज तक का सिल्ट डिपाजिट का कार्य 30 नवंबर तक पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया है.
प्रमुख सचिव ने ओवरब्रिज और प्रमुख स्थानों पर डिजिटल मार्ग पट्टिका लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने महाकुंभ-2025 को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जिले में प्लास्टिक के भंडारण एवं उत्पादन पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया.बैठक के अंत में प्रमुख सचिव ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उनसे सम्बंधित कार्यों को पूर्ण मनोयोग के साथ करते हुए सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक