लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी है. उन्होंने पर्यावरण दिवस और अपने जन्मदिन पर पौधों का रोपण किया.

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आइए, आज के अवसर पर हम सभी अपने वातावरण को स्वच्छ रखने, वृक्षों एवं जल स्रोतों के संरक्षण हेतु संकल्पित हों. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज 49वां जन्मदिन है. इसके साथ ही आज विश्व पर्यावरण दिवस भी है. इस मौके पर सीएम योगी ने लखनऊ में वृक्षारोपण किया है. योगी ने कहा कि, पर्यावरण है तो प्रकृति भी है. प्रकृति है तो जीव सृष्टि भी है.

इसे भी पढ़ें – CM योगी का जन्मदिन आज, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कई बड़े नेताओं ने दी बधाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल कोविड के बावजूद 25 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है. इस वर्ष भी हम लोगों ने 30 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा है जो वन महोत्सव के कार्यक्रम जुलाई के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होंगे. प्लास्टिक पर्यावरण के लिए कहीं न कहीं हानिकारक है इसलिए हमने प्रदेश में प्लास्टिक प्रतिबंधित किया है.

Read more – India Records Lowest Daily Rise with 1.2 lakh; 3,380 Deaths Reported