अंकित मिश्रा, बाराबंकी. गुरुवार को विश्व फोटो ग्राफी डे के अवसर पर बाराबंकी जिले के फोटोग्राफी एसोसिएशन ने एक निजी रेस्तरां में मीडिया की कार्यशाला आयोजित की. वहीं कार्यशाला के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पौधा रोपण करके कार्यशाला को यादगार बनाया. फोटोग्राफरों ने तस्वीर खींचने की बारीकियां बताई. साथ ही पर्यावरण के लिए पौधे के महत्व भी बताया. उन्होंने कहा कि पौधरोपण हर एक व्यक्ति के लिए बेहद ही जरूरी है. वहीं पौधे हर इंसान को ऑक्सीजन और अन्य उपयोगी चीजों को देते हैं.

फोटोग्राफी डे के अवसर पर पहली बार जिले में मीडिया की कार्यशाला आयोजित की गई है. इस कार्यशाला में एसोसिएशन के अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, सोमनाथ जायसवाल, दिलीप श्रीवास्तव, चमन सिंह व कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला सहित पूरा संगठन उपस्थित रहा. जिसमें फोटोग्राफी एसोसिएशन के मीनू ने कार्यशाला को संबोधित भी किया और फोटोग्राफी को जीवन में महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि फोटोग्राफी का सभी जीवन के सुख-दुःख दोनों को याद दिलाने का कार्य करती चली आ रही है, जो हमेशा ही लोगों के लिए जरूरी होती है. लोगों की मेमोरी का काम करती है.

कार्यशाला में एकता स्टूडियो के संचालक विमलेश बाजपेयी, जायसवाल स्टूडियो के संचालक सोमनाथ जायसवाल, दिलीप स्टूडियो के संचालक दिलीप कुमार श्रीवास्तव, अंजली स्टूडियो के संचालक दुर्गेश मिश्रा, कचेहरी स्थित भारत स्टूडियो के संचालक धर्मेंद्र पटेल इत्यादि एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे. वहीं जिले के वरिष्ठ फोटोग्राफर सोमनाथ जायसवाल ने बताया कि वर्तमान समय मे मोबाइल से फोटो खींचने का समय है और कैमरे की फोटोग्राफी की बात अलग है. आज के समय मे कुछ स्टूडियो वाले भी फोटो को लेने में मोबाइल का प्रयोग करते हैं निश्चित ही मोबाइल फोटोग्राफी के लिए सहायक है.