लखनऊ. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दुनिया की सबसे लंबी पेंटिंग बनाई जाएगी. यह काकोरी कांड के शहीदों को समर्पित होगी. 20 दिसंबर को काकोरी शहीद दिवस के मौके पर लखनऊ मां भारती के इन वीर सपूतों को अनोखे तरीके से याद करने जा रहा है.
प्रशासन शहीद दिवस पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दुनिया की सबसे लंबी पेंटिंग बनाकर देश के लिए जान कुर्बान करने वाले महा वीरों को श्रद्धांजलि देगा.
बता दें कि काकोरी कांड ने अंग्रेज हुकूमत को हिला कर रख दिया था. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 12 किलोमीटर लंबी एक पेंटिंग बनाई जाएगी. करीब ढाई हजार कलाकारों द्वारा इस पेंटिंग को तैयार किया जाएगा. काकोरी कांड में वैसे तो कई क्रांतिकारियों के नाम सामने आए थे, लेकिन राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी और ठाकुर रोशन सिंह मुख्य थे.
अंग्रेज हूकूमत ने मुकदमा चलाने के बाद तीनों क्रांतिकारियों को फांसी की सजा सुनाई थी. इनकी याद में ही 20 दिसंबर को काकोरी शहीद दिवस मनाया जाता है. इस बार शहीदों को खास तरीके से याद किया जाएगा. डीएम अभिषेक प्रकाश के मुताबिक वीर शहीदों ने देश की आजादी के लिए जो योगदान दिया उसे शब्दों में ढाला नहीं जा सकता.