लखनऊ. बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (BBAU) के हॉस्टल की मेस में परोसे जाने वाले खाने में कीड़ा निकलने की शिकायत सामने आई है. खाने में कीड़ा निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जानकारी के मुताबिक अशोका छात्रावास मेस के खाने में ये कीड़ा निकला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आलू बैगन के भरता में कीड़ा रेंग रहा है. जिसका वीडियो बनाकर छात्रों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
बता दें कि ऐसा ही एक मामला सोमवार को राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान से भी सामने आया है. जहां कैंटीन के समोसे में गुटखा का रैपर निकला. जिसे देख ग्राहक भड़क गया. समोसे में रैपर निकलने को लेकर जमकर हंगामा भी हुआ.
इसे भी पढे़ं : गुटखे वाला समोसा ! RML चिकित्सा संस्थान की कैंटीन के समोसे में निकला गुटखे का रैपर, जमकर हुआ हंगामा, देखिए VIDEO
राममनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान के गेट नम्बर एक पर स्थित कैंटीन से एक ग्राहक ने समोसा लिया. जब वह उसे तोड़कर खाने लगा तो समोसे में गुटखे का रैपर निकल गया. जिस पर भारी हंगामा शुरू हो गया. मामला देखकर अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में मामले को शांत कराया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक