गोंडा. मीडिया में नेशनल लेवल की रेसलर निशा दहिया की हत्या की खबरें चल रही है. इस बीच निशा दहिया ने वीडियो जारी कर अपनी कुशलक्षेम बताई है. उन्होंने कहा कि मैं बिलकुल ठीक हूं और मुझे कुछ नहीं हुआ है. निशा ने वीडियो संदेश में कहा कि वे गोंडा में हैं, जहां एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आई हैं. उनके साथ साक्षी मलिक भी हैं.

बता दें कि सभी राष्ट्रीय चैनलों पर निशा की मौत की खबर प्रसारित हुई थी. सबसे पहले खबर दिखाने का चक्कर में अच्छे भले इंसान को चैनल मृतक बना दे रहे हैं. निशा ने वीडियो संदेश जारी कर इस खबर का खंडन किया है. साथ ही उन्होंने सकुशल होने की बात भी कही है. बता दें कि सोनीपत में जिस रेसलर निशा दहिया और उसके भाई व मां को हमलावरों ने गोली मारकर हत्या की वह नेशनल लेवल की खिलाड़ी निशा दहिया न होकर स्थानीय यूनिवर्सिटी लेबल पर खेलने वाली एक दूसरी खिलाड़ी हैं, जिनका नाम भी वही है.

इस हत्याकांड को एकेडमी के कोच ने ही अंजाम दिया है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया है. गुस्साए लोगों ने इस एकेडमी में तोड़-फोड़ शुरू कर दी है. इसमें निशा दहिया और उसके भाई की मौत हो गई. हत्याकांड में गंभीर हालत में जख्मी निशा की मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, नाम समान होने के कारण घटना की खबर सामने आने के बाद मीडिया में नेशनल लेवल की रेसलर निशा दहिया की हत्या की खबरें प्रमुखता से चलने लगीं. इसके बाद नेशनल लेवल की रेसलर निशा दहिया ने वीडियो जारी कर अपनी कुशलक्षेम बताई है.