हमीरपुर. जिले की दोनों विधानसभाओं में चुनावी घमासान युद्ध स्तर पर पहुंच चुका है और चुनाव प्रचार खत्म होने में मात्र दो दिन शेष रह गए हैं. इस घमासान में और जान फूंकने के लिए बड़े-बड़े नेताओं के आगमन का आखरी दौर चल रहा है. उसी के तहत बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचे. उन्होंने पहली जनसभा राठ विधानसभा में की और दूसरी जनसभा सदर विधानसभा के सुमेरपुर कसबे में की. इस दौरान योगी आदित्यनाथ सपा सरकार पर हमलावर रहे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदर विधानसभा के सुमेरपुर कसबे में जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धि गिनाई और पूर्व मुख्यमंत्री सहित उनकी सरकार पर हमला बोला. योगी आदित्यनाथ का कहना था सपा सरकार गुंडे-माफियाओं की सरकार थी जिसपर बुलडोजर चलाने का काम उनकी सरकार ने किया है.

इसे भी पढ़ें – BIG NEWS : योगी के इस मंत्री पर मुकदमा दर्ज, लगा यह गंभीर आरोप

योगी आदित्यनाथ ने सपा और बसपा दोनों को आड़े हांथों लेते हुए कहा उनकी सरकार में मुफ्त का राशन बंट रहा है. जबकि सपा सरकार हो या बसपा सरकार दोनों ही सरकार खुद ही राशन खा जाती थी. योगी यहीं नहीं थमे. उन्होंने सपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सपा सरकार ने विधवाओं-बेवाओं और दिव्यांगों की पेंशन रोकी थी, जबकि उनकी सरकार ने 1 करोड़ लोगों को पेंशन दी है.