बहराइच. बहराइच हिंसा पर योगी आदित्यनाथ सरकार का बड़ा फैसला लिया है. सभी दंगाइयों पर NSA लगाया जाएगा. NSA के तहत केस दर्ज कर सभी कट्टरपंथियों को जेल में रखा जाएगा. पुलिस ने हिंसा के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से 2 का एनकाउंटर किया गया था. जिन आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर किया है, वे नेपाल भागने के फिराक में थे. इसी दौरान पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने 2 आरोपी मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू के पैर में गोली मारी.
बता दें कि पुलिस ने आज ही सरफराज के करीबी दानिश नाम के शख्स को हिरासत में लिया था. मामले में पुलिस ने बॉर्डर इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रखा था. जिससे सरफराज को लोकेट कर उसे एनकाउंटर में गिरफ्तार किया गया. फिलहाल घायल सरफराज को बहराइच के नानपारा अस्पताल ले जाया गया है. सरफराज का एक साथी तालिब भी उसके साथ था. दोनों को गिरफ्तार किया गया था.
इसे भी पढ़ें- ‘योगी की ‘ठोक देंगे’ नीति सब जानते हैं’… बहराइच एनकाउंटर पर असदुद्दीन ओवैसी का करारा हमला
फिलहाल इस मामले में अब तक पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों समेत 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने मोहम्मद आवेश, तजमुल, मोहम्मद निसार, दिलशाद, रेहान, इरफान, हबीबुल्ला, अरमान, मोहम्मद नदीम, आदिल, जावेद, लारेब, असलम, रियाज अहमद, महफूज आलम, मकसूद आलम, शमी मोहम्मद, वाकर, इरशाद अहमद, इमरान, रियाज, जाहिद, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद सलीम, अफगान, इमरान अंसारी को हिरासत में लिया गया है.
क्या था पूरा मामला
बीते दिनों बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों में हिंसा भड़क उठी. जिला प्रशासन की ओर से जुलूस को शांतिपूर्ण कराने के प्रयासों के बावजूद, गोलीबारी और पथराव की घटनाओं ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया. गोलीबारी में विसर्जन जुलूस में शामिल एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद जिले में भयंकर बवाल मच गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक