Yogi Cabinet Meeting: सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज योगी कैबिनेट की बैठक होगी। लखनऊ स्थित लोक भवन में 11 बजे योगी कैबिनेट की बैठक होगी। यूपी मंत्रिमंडल के विस्तार के बीच यह बैठक काफी अहम माना जा रहा है। कैबिनेट बैठक में कई प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

जनता को एक और राहत देने की तैयारी में

बताया जा रहा है कि नए साल में योगी सरकार जनता को एक और राहत देने की तैयारी में है। कृषि और आवासीय भूमि के बाद अब औद्योगिक और व्यावसायिक संपत्तियों को भी गिफ्ट डीड के दायरे में लाने का प्रस्ताव कैबिनेट (Yogi Cabinet Meeting) के सामने रखा जाएगा। कैबिनेट बैठक में उद्योग विभाग द्वारा तैयार की गई ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर की गाइडलाइन पर भी मुहर लगने की संभावना है।

READ MORE: यूपी में ठंड का कहर: अगले 4 दिनों तक कोहरा-शीतलहर से नहीं मिलेगी राहत, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

योगी कैबिनेट की बैठक में पीलीभीत में बस स्टेशन निर्माण के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव भी कैबिनेट के एजेंडे में (Yogi Cabinet Meeting) शामिल है। साथ ही सामाजिक समीकरण के पार्टी क्षेत्रीय संतुलन साधने पर भी फोकस करेगी। इसके अलावा नए साल पर सीएम योगी आदित्यनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। आज 12 बजे लोकभवन में सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। कैबिनेट बैठक के बाद आज मीडिया से बात करेंगे।