Yogi Cabinet Meeting: सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक होगी। लोकभवन में आज शाम चार बजे यूपी कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें कई प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। इस दौरान योगी सराकारी योजनाओं के सही संचालन को लेकर भी मंत्रियों से चर्चा कर सकते है।

मानसून सत्र को लेकर भी होगी चर्चा

बताया जा रहा है कि इस बैठक (Yogi Cabinet Meeting) में नगरीय निकायों के सीमा विस्तार, विधानमंडल के मॉनसून सत्र , नई नगर पंचायतों के गठन और महिलाओं के लिए संपत्ति रजिस्ट्री पर स्टांप शुल्क में छूट जैसे कई जन कल्याणाकारी और प्रशासनिक प्रस्तावों को स्वीकृति मिल सकती है। सरकार के इस फैसले से महिलाओं को संपत्ति खरीद में आर्थिक राहत मिलेगी।

इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

कैबिनेट बैठक (Yogi Cabinet Meeting) में सीएम योगी राज्य के शहरों के बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करने के लिए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, पेयजल आपूर्ति, ड्रेनेज और सीवरेज सहित नगरीय बस सेवा के लिए ग्राम समाज की जमीन को मुफ्त में उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को कैबिनेट बैठक में स्वीकृति दे सकते है।

READ MORE: उत्तर प्रदेश में मानसून हुआ सुस्त, परेशान कर सकती गर्मी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

इसके अलवा कैबिनेट बैठक में औद्योगिक विकास विभाग के अहम प्रस्तवों का मंजूरी दिलाई जाएगी। साथ ही डिजिटल शिक्षा और तकनीकी सशक्तीकरण के लिए राज्य सरकार अब स्मार्टफोन के बजाय टैबलेट का वितरण करेगी। स्मार्टफोन की तुलना टैबलेट अधिक उपयोगी और प्रभावी होता है।