अयोध्या. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होटल, ढाबों और रेस्तरां संचालकों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की ओर से नए निर्देश जारी किए गए हैं. सभी दुकानों पर मालिक और काम करने वालों की नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया है. सीएम योगी के इस आदेश के बाद यूपी में सबपसे अधोध्या प्रशासन एक्शन में आ गया है.

‘केवल और केवल भाजपा पर ध्यान दें…’ विकास, सुरक्षा और सुशासन का लाभ लेने के लिए ये आवश्यक- सीएम योगी

अयोध्या में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है. इस एडवाइजरी के साथ ही आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए 7 दिन का समय भी तय कर दिया है. गुरुवार को जारी एडवाइजरी में रेस्तरां और भोजनालयों में संचालकों के नाम और पते प्रमुखता से प्रदर्शित करने के आदेश दिए गए हैं.

यूपी में BJP का खेल बिगाड़ेंगे चिराग पासवान! 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी, राजभर ने कर दिया बड़ा दावा

बता दें कि सीएम योगी ने दो दिन पहले ही सभी होटलों, ढावों और रेस्तरां पर मालिक और काम करने वालों की नेम प्लेट लगाने के साथ ही कई अन्य नियमों का पालन करने का आदेश जारी किया था. इसके लिए कानून बनाने की भी बात कही थी.

इसे भी पढ़ें: ‘कुंभ मेले में 1 मालगाड़ी गांजा जाए तो वो भी खत्म हो जाएगा’, अफजाल अंसारी ने एनकाउंटर पर भी उठाए सवाल

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक