विक्रम मिश्र, लखनऊ. सड़क हादसों और यातायात के ज्ञान के साथ सुगम यात्रा के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग में एआरटीओ (RTO) और एमवीआई (MVI) के पदों की भर्तियां निकलने वाली है.

सड़क सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए यूपी में RTO और MVI की भर्ती परिवहन विभाग करने जा रहा है. सड़क सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में इस चुनौती का प्रभावी ढंग से निस्तारण करने के लिए परिवहन विभाग ने एआरटीओ और एमवीआई पद की अनुमति दे दी गई है.

इसे भी पढ़ें : जन्माष्टमी से पहले CM योगी पहुंचेंगे मथुरा, कृष्ण नगरी को देंगे 643 करोड़ का तोहफा, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

परिवहन विभाग की ओर से पहले चरण में एआरटीओ सड़क सुरक्षा के 50 पदों पर और एमवीआई के 351 पदों के लिए अनुमति दी गई है. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ सड़क सुरक्षा और सुगम यातायात को सरकार की प्राथमिकता में रखते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के सामने परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव एल. वेंकटेश्वर लू, परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह, सड़क सुरक्षा के प्रभारी पुष्पसेन सत्यार्थी ने विभागीय प्रेजेंटेशन दिया.

इस पर संतुष्ट होकर सीएम योगी ने इन पदों पर चयन के लिए अपनी अनुमति दे दी है. फिलहाल ये पायलट प्रोजेक्ट या भर्ती के तौर पर रहेगा. इन भर्तियों के बाद सड़क हादसों में गिरावट होने की उम्मीद है ऐसा अगर होगा तो इसको प्रदेश के अन्य जिलों में लागू किया जाएगा.