लखनऊ। योगी सरकार ने दिव्यांग बच्चों को बड़ी सौगात दी है। यूपी में एस्कॉर्ट एलाउन्स योजना के माध्यम से सरकार 13,991 दिव्यांग बच्चों को शैक्षिक मजबूती देगा। इसले लिए राज्य सरकार ने 839.46 लाख रुपये स्वीकृत किये है। सम्पूर्ण प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए विद्यालय से लेकर जिला स्तर तक हर स्तर पर जिम्मेदारी तय की गई है।
दिव्यांग बच्चों की पात्रता डिजिटल रूप से तय होगी
एस्कॉर्ट एलाउन्स योजना के माध्यम से दिव्यांग बच्चों की पात्रता डिजिटल रूप से तय होगी। बहुस्तरीय समिति निगरानी और सत्यापन का काम करेगी। बताया जा रहा है कि समिति स्कूल से जिला स्तर तक जिम्मेदारी निभाएगी। इस योजना का लाभ कक्षा 1 से 8 तक के दिव्यांग बच्चों को मिलेगा। परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट स्कूल के बच्चे इससे लाभान्वित होंगे।
READ MORE: प्रयागराज का बदलेगा रोडमैप: CM योगी ने समीक्षा बैठक में अफसरों को दिए कड़े निर्देश, 6700 करोड़ के नए कार्यों को मिली मंजूरी
डीबीटी के माध्यम से सहायता प्रदान की जाएगी
एस्कॉर्ट एलाउन्स योजना के जरिए सेरेब्रल पाल्सी, दृष्टिहीन और बौद्धिक रूप से दिव्यांग जेई/एईएस प्रभावित बच्चों को 600 रूपये प्रतिमाह की दर से 10 माह तक डीबीटी के माध्यम से सहायता प्रदान की जाएगी। जिसके परिणामस्वरूप वे नियमित रूप से स्कूल आ सकें।
READ MORE: बाबा का ‘मास्टर प्लान’: कारगर साबित हो रहा CM योगी का बाघ संरक्षण मॉडल, 173 से बढ़कर 222 जा पहुंची बाघों की संख्या
बताया जा रहा है कि स्कूलों के प्रधान पाठक योग्य छात्र और छात्राओं को चिन्हिंत करेंगे। उसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी इसका सत्यापन करेंगे। उसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इसका अनुमोदन करेंगे। फिर पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से आधार सत्यापन होगा और बैंक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक