लखनऊ. योगी सरकार ने बाढ़ की आफत से 1,72, 255 लोगों को राहत दिलाई है. सीएम योगी के निर्देश पर राहत कार्यों से विभिन्न विभागों के अधिकारी जुडे़ हैं. ऐसे में हर चुनौती से निपटने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी भी तैनात है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में जिलाधिकारी पल-पल की अपडेट ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री को खुद पाठशाला में आकर… स्कूलों के विलय पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, दे दिया ये चैलेंज…

बता दें कि बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ की 14 टीमें, एसडीआरएफ की 15 टीमें और पीएसी की 48 टीमें तैनात है. अब तक 1 लाख 20 हजार से अधिक खाद्यान्न पैकेट और 1 लाख 63 हजार से अधिक लंच पैकेट वितरित किए गए. 39 से अधिक लंगर से पीड़ितों को ताजा भोजन परोसा जा रहा है. एक लाख से ज्यादा बाढ़ से प्रभावित लाेगों को राहत दी गई है. 38,615 से अधिक लोगों सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है. वहीं 20 हजार से अधिक मवेशियों को शिफ्ट किया गया है.

इसे भी पढ़ें- जंगल में कांड हो गयाः किशोरी गांव के लड़के के साथ कर रही थी बात, तभी पहुंचे 2 युवक और ब्लैकमेल कर लूट ली इज्जत, हैरान कर देगा पूरा मामला

ये जिले हैं बाढ़ से प्रभावित

वर्तमान में प्रदेश के 21 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, आगरा, औरैया, चित्रकूट, बलिया, बांदा, गाज़ीपुर, मीरजापुर, प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, जालौन, कानपुर देहात, हमीरपुर, इटावा, फतेहपुर, भदोही, फर्रुखाबाद, कासगंज शामिल हैं. इन सभी जिलों में राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं. वहीं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी के जवानों द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है.