Amethi Murder Case. 3 अक्टूबर गुरुवार को शिव रतनगढ़ थाना स्थित मां अहोरवा भवानी चौराहे में एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मरने वालों में पति-पत्नी और दो मासूम बच्चे शामिल थे. ये सभी मृतक किराए के मकान में रहते थे. अब इस मामले में सियासत तेज हो गई है. योगी सरकार में मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने इस मामले को प्रेम प्रपंच से जुड़ा बता दिया है.

राजभर ने कहा कि ये प्रेम प्रपंच का मामला है. उन्होंने सपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो भी घटनाएं सामने आ रही हैं, चाहे फैजाबाद रेप मामला हो, चाहे मऊ रेप मामला हो, चाहे कन्नौज रेप का मामला हो, चाहे कुशीनगर रेप का मामला हो या फिर नकली नोट बरामद का मामला हो हर समाजवादी पार्टी के लोगों का नाम आ रहा है. कानून अपना काम कर रहा है, हम लोग कानून के दायरे में काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : 27 में नहीं 29 होगा यूपी में विधानसभा चुनाव! योगी सरकार में मंत्री OP राजभर का दावा, जानिए आखिर इसके पीछे का कारण…

बता दें कि मामले को लेकर खुलासा हुआ है कि टीचर सुनील की पत्नी के आशिक चंदन ने ही पूरे परिवार को मौत की नींद सुलाया है. इतना ही नहीं आरोपी ने खूनीकांड को अंजाम देने से पहले अपने वॉट्सएप के बायो में लिखा था कि 5 लोग मरने वाले हैं. उसके बाद उसने पूरी वारदात को अंजाम दिया.

‘मेरे परिवार को कुछ हुआ तो उसका जिम्मेदार चंदन होगा’

मामले में नया मोड़ सामने आया है. जिसके मुताबिक टीचर सुनील की पत्नी का शादी के पहले से ही चंदन के साथ अफेयर चल रहा था. टीचर की पत्नी और चंदन की वीडियो कॉलिंग में बातचीत भी हुआ करती थी. जिसकी जानकारी पति को लग गई थी. उसके बाद टीचर की पत्नी ने अपने आशिक के खिलाफ जान से खतरा होने का केस दर्ज कराया था. अपनी शिकायत में कहा था कि अगर मेरे परिवार को कुछ हुआ तो उसका जिम्मेदार चंदन होगा.

इसे भी पढ़ें : किसको बचा रही UP पुलिस? अमेठी हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा, खाकी ने खुद FIR लिख पीड़ित पिता से करवा लिया साइन, केवल 1 को बनाया आरोपी

परेशान करने लगा आशिक

वहीं मामला दर्ज होने के बाद टीचर सुनील की पत्नी का आशिक परेशान करने लगा. जिससे परेशान होकर टीचर ने रायबरेली से अपना ट्रांसफर अमेठी करवा लिया. लेकिन आशिक वहां भी आ धमका. इस दौरान चंदन टीचर के घर पहुंचा और विवाद किया. उसके बाद उसने टीचर को 3, अपनी महबूबा और टीचर की पत्नी को 2 और उसके बच्चों को 1-1 गोली मार कर मौत की नींद सुला दी. उसके बाद वहां से फरार हो गया. इन सब बात का खुलासा पुलिस की पूछताछ में चंदन ने किया है.