लखनऊ. योगी सरकार गोवंश की देखभाल के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. योगी सरकार शत्रुओं की संपत्तियों में गायों के रहने की सुविधा करेगी. इस योजना के जरिए न सिर्फ देखभाल और उनके लिए चारा भी उगाया जाएगा. जिसके लिए यूपी सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से डिटेल मांगी है.
बता दें कि देश में सबसे ज्यादा शत्रु संपत्तियां यूपी में हैं. इनकी संख्या करीब 6017 है. जिन पर अब पशुओं के लिए घर बनाने की तैयारी की गई है. जिसके लिए योगी सरकार को केंद्र सरकार जमीन मुहैय्या कराएगी. हालांकि, सारी सुविधाओं की जिम्मेदारी योगी सरकार के पास होगी.
इसे भी पढ़ें- बुलाए तो जाने का नहींः सोशल मीडिया पर लड़के ने लड़की से की दोस्ती, मिलने के बहाने बुलाकर किया अपहरण, फिर…
दरअसल, प्रदेश में गोवंशों की संख्या 12 लाख से अधिक है, लेकिन उनके रहने के लिए 7624 गो आश्रय स्थल ही हैं. यही वजह है कि गोवंश सड़कों पर घूमते दिखाई देते हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए योगी सरकार कई नए गो आश्रय स्थल शुरू करेगी.
क्या है शत्रु संपत्ति
आजादी के बाद भारत-पाकिस्तान के विभाजन के वक्त जो लोग अपनी संपत्तियां छोड़कर भारत से पाकिस्तान चले गए थे. उनकी संपत्तियों को सरकार ने शत्रु संपत्ति घोषित किया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक