लखनऊ. योगी सरकार अयोध्या में जमीन खरीदने की जांच कराएगी. मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग को जांच कराने का निर्देश दिया है. अयोध्या में राम मंदिर के 5 किलोमीटर के दायरे में विधायक महापौर और पुलिस प्रशासन के कई अधिकारियों व कर्मचारियों के रिश्तेदारों के नाम पर जमीन खरीदने के मामले की राज्य सरकार जांच कराएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह को मामले की जांच कराने का आदेश दिया है. अपर मुख्य सचिव राजस्व ने विशेष सचिव राजस्व राधेश्याम मिश्रा को मामले की जांच कर 5 दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. विशेष सचिव राजस्व मौके पर जाकर जांच करेंगे और अपनी रिपोर्ट शासन को देंगे. राम मंदिर के आसपास जमीन खरीदने के मामले को मीडिया में आने के बाद मामला उजागर हुआ. तो विपक्षी दलों को विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच सरकार पर हमला करने का मुद्दा मिल गया.

समाजवादी पार्टी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मुद्दे को लेकर सरकार पर करारा हमला बोला था. जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्व विभाग को इसकी जांच करने का आदेश दिया. राम जन्मभूमि क्षेत्र में जमीन की कथित खरीद-फरोख्त का मामला एक बार फिर गरमा गया है. आम आदमी पार्टी के राज सभा सांसद संजय सिंह राम जन्मभूमि के 5 किलोमीटर की परिधि में जमीन की जालसाजी करके भ्रष्टाचार किया जा रहा है. ऐसा आरोप लगाया संजय सिंह ने भाजपा नेताओं और अफसरों में मिलीभगत का भी आरोप लगाया है संजय सिंह ने दावा किया है कि भाजपा के विधायकों उनके रिश्तेदारों वहां के मेयर ने जमीन खरीदी है उसका पूरा खाका उनके पास है.