लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में कई प्रस्तावों पर मोहर लगी. कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया कि एक करोड़ छात्र-छात्राओं को फ्री टेबलेट योगी सरकार बांटेगी. इस योजना पर 3 हजार करोड़ रुपए सरकार खर्च करेगी.

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि योगी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की सहायता करेगी. अब एलआईजी घर खरीदने पर देना 500 रुपए का स्टांप शुल्क देना होगा. वहीं जनपद कानपुर नगर में सर्किट हाउस में अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति की स्थापना की जाएगी. जिसकी लागत 3.35 लाख रुपए होगी. तीन महीने में ये काम पूरा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – PM मोदी ने आवास योजना के 75 हजार लाभार्थियों को घरों की सौंपी चाबी, कहा- भारत की सफलता देख रही दुनिया

प्रदेश सरकार ने राज्य के एक करोड़ नौजवानों को टैबलेट-स्मार्टफोन दिए जाने की घोषणा की है. जिसके तहत स्नातक, परास्नातक, तकनीकी और डिप्लोमाधारी नौजवानों को इस योजना से जोड़ते हुए टैबलेट या स्मार्टफोन दिया जाना है. इस योजना के लिए प्रदेश सरकार ने बजट में तीन हजार करोड़ के कोष का गठन किया है.