लखनऊ. योगी सरकार सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस और बढ़े हुए डीए की सौगात दे सकती है. वित्त विभाग ने बोनस का प्रस्ताव तैयार कर सीएम योगी आदित्यनाथ की सहमति के लिए भेज दिया है. इसका लाभ यूपी के 28 लाख कर्मियों व पेंशनरों को मिलेगा. इसके अलावा महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की मंजूरी का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. अक्टूबर के वेतन के साथ नवंबर में नकद देने का प्रस्ताव है.

यूपी सरकार राज्य कर्मचारियों को अभी मूल वेतन के 28 फीसद की दर से डीए का भुगतान कर रही है. तीन फीसद डीए बढ़ने से यह 31 फीसद हो जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार दिवाली से पहले बढ़े हुए तीन फीसद डीए दे सकती है. अक्टूबर के वेतन के साथ नवंबर में नकद देने का प्रस्ताव है. बोनस की अधिकतम सीमा 7000 रुपए प्रस्तावित है.

वित्त विभाग अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, दैनिक वेतन भोगी और वर्कचार्ज कर्मचारियों को बोनस देने की फाइल तैयार कर ली है. अब सिर्फ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का इंतजार हो रहा है. इसके साथ डीए की फाइल तैयार करने के लिए केंद्र सरकार के सर्कुलर का इंतजार हो रहा है. डीए वृद्धि का सर्कुलर अपलोड हो जाने पर यूपी में भी इसकी फाइल तैयार हो जाएगी.