विक्रम मिश्र, लखनऊ. सरकारी नौकरी की तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार नौकरियों का पिटारा खोलने जा रही है. अलग-अलग विभागों से खाली पदों का ब्यौरा मंगवाया गया है. अब तक अलग-अलग संस्थाओं/विभागों से डेढ़ लाख भर्तियों के विवरण सरकार को मिल चुका है.

बीते दिनों रोजगार मेले में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 60 हजार से ज्यादा सिपाही भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कर दिया गया है. इसी क्रम में सिपाहियों की 45 हजार भर्तियां फिर करने का सरकार विचार बना रही है. अधीनस्थ चयन आयोग की ओर से भी लगभग 40 हजार भर्तियों का मसौदा भी सरकार तैयार कर रही है.

इसे भी पढ़ें : ‘भाजपा न पहले नौकरी देने के पक्ष में थी, न अब है, अपना स्वास्थ्य खराब न करें’, अखिलेश यादव ने 69,000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से क्यों कही ये बात…

बता दें कि यूपी में शिक्षा सेवा चयन आयोग का भी गठन हो चुका है. इस आयोग के तहत भी 65 हजार भर्तियां अभी लंबित है. हालांकि सरकार जल्द ही इन पदों पर भी भर्तियां करने का निर्णय करने जा रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में सरकारी नौकरियों की तैयारी करने वाले युवाओं/युवतियों को उत्तर प्रदेश सरकार सुनहरा अवसर देने जा रही है.