लखनऊ. सीएम योगी ने ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. ड्रोन के जरिए दहशत फैलाने और उससे गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ सरकार गैंगस्टर एक्ट और NSA के तहत कार्रवाई करेगी. ऐसे में बिना इजाजत ड्रोन उड़ाने पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. नियमों को न मानने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- UP में ‘अंधी’ सरकार और ‘बहरा’ सिस्टम! न भाजपा सांसद, न विधायक और न मंत्री ने सड़क बनवाने की उठाई जहमत, फिर ‘विकास’ के गड्ढे में लेटकर युवक ने…
बता दें कि सीएम योगी ने ड्रोन उड़ाने को लेकर कहा कि अफवाह फैलाने या डर पैदा करने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो ऐसा करता पाया जाएगा उससे सरकार सख्ती से निपटेगी. ऐसे में सीएम योगी ने प्रमुख सचिव और डीजीपी को हर जिले में ड्रोन संचालन की समीक्षा करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- माननीय सांसद जी लापता हैं… खोजकर लाने वाले को दिया जाएगा पूरे 150 रुपए का इनाम, आखिर जनता ने क्यों किया ऐसा पोस्ट?
ड्रोन को लेकर ऐसा कदम क्यों?
यूपी के कई जिलों में पिछले कई दिनों से रात को ड्रोन उड़ने की जानकारी सामने आ रही है. ड्रोन को लेकर लोगों में खौफ का माहौल देखने को मिल रहा है. लोगों का आरोप है कि ड्रोन के जरिए उनके और उनके घरों की रेकी की जा रही है. ड्रोन उड़ने के कई वीडियो भी सामने आए हैं. ऐसे में लोगों की शिकायत पर सरकार ने सख्त एक्शन लिया हैं. अगर कोई भी बिना परमिशन ड्रोन उड़ाता पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में अगर ड्रोन उड़ाना है तो पहले प्रशासन से इजाजत लेनी होगी और वैध कारण बताना होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक