मैनपुरी. सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मैनपुरी के क्रिश्चियन मैदान में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार क्या करती थी याद करिए. सपा 2012 में आई तो सबसे पहला काम आतंकवादियों के मुकदमों को वापस लेने का किया था. उनकी संवेदना किसान-नौजवान के साथ नहीं थी. रोजगार और सुरक्षा के लिए नहीं थी. विकास के लिए नहीं थी.
योगी ने कहा कि पहले बड़े माफिया और गुंडे सत्ता का संचालन करते थे. आज वे सभी जेल के अंदर हैं. जान की भीख मांग रहे हैं. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुझे पूछ रहे थे कि चुनाव के दौरान तो बुलडोजर नहीं चलेगा. मैंने कहा, कभी कभी बुलडोजर को आराम भी चाहिए. उसको मरम्मत के लिए भेजा गया है. चुनाव में माफिया-गुंडे बिल से बाहर आ गए. अब ये चिन्हित हो गए हैं. 10 मार्च के बाद फिर से बुलडोजर चलेगा. उन्होंने कहा कि पहले यूपी की हर नौकरी विवादित हो जाती थी. नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ होता था. आज सुरक्षा का वातावरण है. यूपी विकास के पथ पर अग्रसर है. प्रदेश में पर्यटन का बढ़ावा मिला है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में दीपोत्सव तो वृंदावन और बरसाना में रंगोत्सव कार्यक्रम होता है. प्रयागराज में भव्य और दिव्य कुंभ का आयोजन होता है. हर भारतीय के लिए इससे गौरवपूर्ण बात क्या होगी कि पांच सौ साल बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर में विराजमान होंगे. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मोदी और भाजपा की वैक्सीन से जान बची है, तो वोट भी भाजपा को जाएगा. यह सपा नेताओं से कह देना. उन्होंने दावा किया कि फिरोजाबाद और इटावा जिले में सभी सीटों पर भाजपा जीत रही है, तो मैनपुरी से भी जिताना.