लखनऊ। पश्चिम बंगाल में अभी सियासी घमासान मचा हुआ है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव रैली में बतौर स्टार प्रचारक शामिल होंगे. इस दौरान तीन रैलियां और कई जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम योगी सुबह 11 बजे मिदनापुर में पहली जनसभा करेंगे.
इसे भी पढ़ें – योगी सरकार का बड़ा फैसला, सार्वजनिक स्थलों से हटाए जाएंगे धार्मिक निर्माण
कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी मंगलवार को बंगाल में रैलियों को संबोधित करेंगे. इसी दिन वह बांकुड़ा जिले के रायपुर और पश्चिम मेदनीपुर के बेलदा में भी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस तरह से एक दिन में कुल तीन सभाएं करेंगे.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के लिए बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्टार प्रचारक बनाया है.