नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के ऊंची दनकौर मोहल्ले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां, एक 20 वर्षीय युवक के खाते में अचानक 1 अरब 13 लाख 55 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर हो गए। जिससे कुछ देर के लिए वह दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बन गया। इतनी बड़ी राशि के बारे में पता चलते ही सोशल मीडिया में बवाल मच गया और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।

राशि देखकर बैंक अधिकारी भी हैरान

यह राशि इतनी बड़ी थी कि कई देशों की GDP भी इसके आसपास नहीं पहुंचती। रकम कोटक महिंद्रा बैंक से ट्रांसफर हुई और 36 अंकों की यह राशि देखकर बैंक अधिकारी भी हैरान रह गए। अकाउंट को तुरंत फ्रीज कर दिया गया है और बैंक ने आयकर विभाग को भी पूरे मामले की जानकारी दे दी है। अब इस असाधारण ट्रांजैक्शन की जांच की जा रही है कि यह तकनीकी खामी है या फिर साइबर फ्रॉड का हिस्सा।

READ MORE: ‘ना एनडीए के साथ हैं, ना INDIA गठबंधन के…’, मायावती ने सारे अटकलों पर लगाया विराम, कहा- BJP के साथ आने का दावा पूरी तरह गलत, भ्रामक

आयकर विभाग जांच में जुटी

इस असामान्य लेनदेन की जांच आयकर विभाग ने शुरू कर दी है। इतनी बड़ी राशि कहां से और कैसे इस खाते में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि हमें इस मामले की जानकारी नहीं है। यदि ऐसी कोई घटना है, तो इसकी जांच की जाएगी।