अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में शराब की दुकान हटवाने के लिए एक युवक ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। बोतल में पेट्रोल भरकर युवक शराब की दुकान में घुस गया। जिसे पुलिस भी बाहर नहीं कर पाई। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर और सीओ सदर काफी मान मनौवल करने बाद लगभग चार घंटे के बाद युवक को शराब की दुकान से बाहर निकाल पाए। बता दें कि युवक ने शराब की दुकान हटवाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा था। आज नए सत्र में शराब की दुकान खुलते ही युवक शराब की दुकान में बोतल में पेट्रोल भरकर घुस गया और पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की धमकी दी।

जानें पूरा मामला

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के महबूबगंज बाजार में शराब का ठेका हटाने के लिए महिला और पुरुष ने एक प्रार्थना पत्र जिला अधिकारी को एक सप्ताह पहले दिया था।इस पर कार्रवाई नहीं हुई और ठेका यथा स्थिति बरकरार रहा।आज सुबह मंगलवार लगभग 10 बजे जब नए ठेकेदार ने दारू का ठेका खोल दिया तो विकास वर्मा एक पेट्रोल की बोतल लेकर शराब के ठेके के अंदर घुस गया और दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया। विकास ने आत्मदाह करने की धमकी दी। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।

READ MORE : बस इतनी सी बात पर कर दी पति की हत्या, पुलिस से बचने के लिए खुद पर किया हमला, फिर ऐसी खुली हत्यारिन बीवी की पोल

मौके पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस विकास को बाहर निकलने में नाकाम रही।इसके बाद उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई,जिस पर एसडीएम सदर और सीओ सदर तत्काल मौके पर पहुंचे और लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद विकास को बाहर निकला गया। पुलिस विकास को अपने साथ लेकर गई। बता दें कि अयोध्या राम मंदिर की वजह से देशभर में चर्चा में रहता है। ऐसे में अगर यहां पर कोई भी बवाल होता है तो वह फौरन सुर्खिया बन जाता है। इस घटना की भी खूब चर्चा हो रही है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें