मेरठ। जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर में शनिवार सुबह 30 वर्षीय असलम की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बाइक से आए दो बदमाशों में से पीछे बैठे युवक ने भीड़ के बीच असलम के सिर में पीछे से सटाकर गोली चलाई और फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही वारदात हो गई।
कनपटी पर मारी गोली
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, असलम सुबह करीब 7:30 बजे घर से महज 50 कदम दूर किसी काम से निकला था, तभी हमलावरों ने हमला किया। गोली कनपटी पर लगने से वह सड़क पर गिर पड़ा। परिजन और स्थानीय लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
READ MORE: रक्षाबंधन के दिन बहन की मौत… भाई कर रहा था राखी बंधवाने की तैयारी, तभी आई बुरी खबर, परिजनों में मच गया कोहराम
डेढ़ साल पहले भी हुआ था हमला
मृतक असलम पेशे से बावर्ची था और सात भाइयों में चौथे नंबर का था। करीब डेढ़ साल पहले भी उस पर हमला हो चुका था, जिसमें वह घायल हुआ था। पुलिस का मानना है कि घटना पुरानी रंजिश से जुड़ी हो सकती है। असलम अपने पीछे पत्नी और डेढ़ साल की बेटी छोड़ गया है।
READ MORE: अमेठी में कानून का खौफ खत्म! सड़क किनारे मिला थाने के चौकीदार का शव, जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद एएसपी अंतरिक्ष जैन, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इलाके की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि हमलावर लाल कैप और काली टीशर्ट पहने था, जबकि उसका साथी बाइक चला रहा था। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें