बरेली. एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक बरेली स्टेशन में नमाज पढ़ता दिखाई दे रहा है. जिसका वीडियो वहां मौजूद किसी यात्री ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही GRP–RPF मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवक वहां से फरार हो गया था.

इसे भी पढ़ें- टूट जाएगी UP के 2 लड़कों की जोड़ी! कांग्रेस के विरोध में उतरी आप, अब सपा के इस कदम से आएगा सियासी भूचाल?

बता दें कि वायरल वीडियो में युवक बरेली स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 में नमाज पढ़ता दिखाई दिया है. जैसे ही लोगों ने युवक को नमाज पढ़ते देखा उसका वीडियो बनाया और मामले की जानकारी आरपीएफ और जीआरपी को दे दी. जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन युवक वहां से जा चुका था. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. लोग वायरल वीडियो पर तरह-तरह की अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग इसे गलत ठहरा रहे हैं तो कुछ सही बता रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘गरीबों का हक मत मारिए विधायक जी’! ढाई महीने तक बीजेपी MLA ने मजदूरों से कराया काम, पैसा देने से इंकार कर झूठा केस कराने की दी धमकी, क्या होगी कार्रवाई?

हालांकि, योगी सरकार ने खुले में नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध लगा रखा है. इस तरह के मामले में कई घटनाएं घट चुकी हैं. जिसकी वजह से खुले में नमाज अदा करने की इजाजत नहीं है. उसके बाद भी युवक ने खुले में नमाज पढ़ी.