बाराबंकी. संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में डूबकर एक युवक की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पंहुची स्थानीय थाने की पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है.

जानकारी के अनुसार लोनी कटरा थानाक्षेत्र के ग्राम एतमादपुर मजरे सोनिकपुर निवासी माताफेर का 28 वर्षीय बेटा शिवबक्स कश्यप गांव के ही तालाब में लगी अपने सिंघाड़े की फसल को देखने गया था. इस बीच उसे चक्कर आ गया और उसी तालाब में गिर गया. घर वाले काफी देर तक न लौटने पर तालाब के पास पंहुचे तो तालाब के पानी मे बुलबुले दिखे तो शक हुआ और तालाब में जाकर देखा तो शिवबक्स का शव उसी पड़ा हुआ था. तब तक तालाब के आस-पास ग्रामीणों का तांता लग गया और लोनी कटरा थाने की पुलिस को लोगों ने सूचना दी.

मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाकर मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है. जबकि मौत के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि मृतक कि अक्टूबर महीने में परिवार ने शादी तय कर रखी थी. वहीं थानाध्यक्ष लोनीकटरा दुर्गा प्रसाद शुक्ल ने बताया कि मृत युवक के परिजनों ने बताया कि पहले से मिर्गी के दौरे आते थे. हो सकता है कि उस समय मिर्गी का दौरा आ गया हो और वो डूब गया हो उससे मौत हो गई हो. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.