सुधीर सिंह राजपूत, मिर्ज़ापुर। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के कुसियरा फाल में सोमवार शाम डूबे युवक का शव तीसरे दिन बुधवार दोपहर बाद घटनास्थल से 500 मीटर दूर बरम बाबा मंदिर के आगे नर्सरी के समीप नदी में मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। लेकिन परिजन शव को सीधे अंतिम संस्कार की जिद पर अड़े रहे।
कुशियरा फाल घूमने गया था युवक
बताया जा रहा है कि लालगंज थाना क्षेत्र के रामपुर वासित अली निवासी 18 वर्षीय अमजद शेख सोमवार को अपने साथियों के साथ कुशियरा फाल घूमने गया था। जहां नदी पार करते समय अचानक पानी में गिर गया। घटना के बाद से लगातार दो दिनों तक सैकड़ों ग्रामीण और पुलिस की मौजूदगी में तलाश चलती रही। लेकिन सफलता नहीं मिली।
READ MORE : छांगुर और उसकी सहयोगी नसरीन को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया CHC, आरोपी ने मीडिया से कहा- हम बेकसूर हैं…
तीन बाद मिला शव
आज नर्सरी के पास बरम बाबा मंदिर के आगे नदी में शव उतराया मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। लेकिन परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं थे। बाद में लिखा पढ़ी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। युवक के मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
READ MORE : यूपी में ये क्या हो रहा है…? कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर और उनके बेटे को मिली धमकी, फोटो शेयर कर दी गालियां
सैलानियों की उमड़ रही भीड़
इधर, बारिश के साथ ही जल प्रपातों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है लेकिन मौके पर सुरक्षा व्यवस्था नदारद है। बताते चलें कि कुशियरा फाल एक मनोरम पहाड़ी पिकनिक स्पॉट है। जहां जिले सहित प्रयागराज, मध्यप्रदेश, वाराणसी भदोही सहित अन्य जिलों से भारी संख्या में सैलानी आते हैं। बरसात के दिनों में यहां भारी भीड़ हो जाती है पहाड़ी झरने के पानी में नहाने की की होड़ लगी रहती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक