मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शादी समारोह के दौरान एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घुड़चढ़ी के दौरान कंधा टकराने पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बात मारपीट तक पहुंच गई। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। शादी की खुशियां मातम में बदल गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गए है।
घुड़चढ़ी के दौरान कंधा टकराने पर विवाद
यह पूरा मामला जिले के मुंडाली थाना क्षेत्र का है। जहां, बढ़ला केथवाड़ा गांव में शादी के दौरान कोशिंदर नाम के युवक की हत्या कर दी गई। कोशिंदर अपने पड़ोसी राजेश की घुड़चढ़ी में शामिल हुआ था। इसी दौरान कुछ लोग डीजे में नशे में धूत होकर नाच रहे थे। तभी कोशिंदर का कंधा गांव के प्रदीप के भांजे से टकरा गया। इस छोटी सी बात पर युवक भड़क गया और उसने कोशिंदर को बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया।
READ MORE : ‘भाजपा शासन में बहुजनों के हालात अति-दयनीय’, अंबेडकर जयंती पर मायावती का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस के समान बहुजन समाज की स्थिती बुरी
युवक को चाकू मारकर हत्या
आस-पास मौजूद लोगों ने मामला शांत कराने का प्रयास किया लेकिन आरोपी नहीं माना। इस दौरान संदीप-प्रदीप मौके पर पहुंचे और कोशिंदर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसे तुरंत गढ़ रोड स्थित न्यूटीमा हॉस्पिटल लाया गया। जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृत युवक के भाई ने गांव के 4 युवकों और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई। घटना को अंजाम देने वाले बदमाश कल रात से ही फरार है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें