कानपुर. ग्वालटोली थाना क्षेत्र में पुलिस पर पथराव का मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति अपने घर की छत से अचानक भीड़ पर पत्थराव कर रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तब ग्वालटोली के रहने वाले गौरव गुप्ता ने उन पर भी पथराव शुरू कर दिया. इसमें दरोगा गौरव सोनकर, कांस्टेबल नीलांशु के साथ चार लोग घायल हुए हैं.
इस घटना के बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए घर के अंदर घुसी. पुलिस को देख वो चिल्लाने लगा और कहने लगा कि उसका मकान खाली नहीं कराया गया तो वो खुद को चाकू मार लेगा. हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक गौरव के परिजनों का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.
इसे भी पढ़ें : भगवान राम को देखते ही अपने आप जल गया रावण! ना धनुष ना बाण, प्रभु राम की तस्वीर ने कर दिया लंकेश का दहन
पुलिस के मुताबिक गौरव गुप्ता जिस मकान में रहता है, वो खुद को उसका मकान मालिक बताता है. गौरव के घर पर कई लोग किराएदार के तौर पर रहते हैं. पिछले कुछ दिनों से गौरव गुप्ता का अपने किराएदारों से विवाद चल रहा था. शनिवार को भी गौरव ने पहले किराएदारों से विवाद किया. इसके बाद जब लोग उसे समझाने के लिए पहुंचे तो अचानक छत से पत्थर फेंकने शुरू कर दिया. ऐसे में कुछ लोगों को चोट लग गई. इसके बाद जब पुलिस पहुंची तो उन पर भी पत्थर फेंके, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो भी गए.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं घायल पुलिसकर्मियों का इलाज कराया जा रहा है. जांच के बाद ही मामले की खुलासा होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक