Crime News. यूपी के बरेली जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक 8वीं पास युवक ने नकली वर्दी पहनकर अलग-अलग जिलों की 10 महिला पुलिसकर्मियों को अपना हवस का शिकार बनाया. उसने महिला पुलिसकर्मियों से 2 करोड़ रुपए की ठगी की. बताया जा रहा है कि युवक वर्मा सरनेम वाली युवतियों को टॉरगेट करता था. आरोपी की पहचान लखीमपुर के रहने वाले राजन वर्मा के रूप में हुई है.

पुलिस के अनुसार इस बदमाश ने पिछले पांच वर्षों में 10 से अधिक महिला पुलिसकर्मियों को ठगा है और करीब 2 करोड़ रुपए की ठगी की है. राजन वर्मा ने अपनी धोखाधड़ी की शुरुआत तब की जब उसने पुलिस भर्ती में हिस्सा लिया था, लेकिन भर्ती नहीं हो पाया. इसके बाद उसने पुलिस की वर्दी सिलवाकर महिला पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने की योजना बनाई. राजन वर्मा पुलिस की वेबसाइट से महिला पुलिसकर्मियों की जानकारी निकालता था और फिर उनका भरोसा जीतने के बाद उन्हें शादी, घर बसाने का झांसा देकर ठगी और रेप की वारदातों को अंजाम देता था. आरोपी खुद को पुलिसकर्मी बताता था, इसलिए पीड़ित महिला पुलिसकर्मियों को उसकी सच्चाई का पता नहीं चलता था और वे उसकी धोखाधड़ी का शिकार हो जाती थीं.

इसे भी पढ़ें – शादी के तीन महीने बाद ऐसा क्या हुआ कि दंपति ने खाया जहर, पति-पत्नी ने तड़प-तड़पकर दी जान

अब तक लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती और मुरादाबाद में छह महिला पुलिसकर्मियों ने इस बदमाश के खिलाफ केस दर्ज कराया है. बरेली के एडिशनल एसपी राहुल भाटी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि राजन वर्मा महज 8 कक्षा तक पढ़ा हुआ है, लेकिन उसने अपनी शातिराना चालाकी से कई महिला पुलिसकर्मियों को ठगा. एडिशनल एसपी ने बताया कि इस बदमाश ने अयोध्या पुलिस लाइंस में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी के साथ भी रेप किया था. मामले का पता चलने पर आरोपी ने पीड़िता से शादी कर ली, लेकिन जब पीड़िता को आरोपी की असलियत का पता चला, तो उसने खुद ही आरोपी से दूरी बना ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक