आगरा । पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान अपने पत्नी और बच्चों के साथ आगरा पहुंचे। यहां उन्होंने अपने फैमिली के साथ ताज का दीदार किया। पूर्व क्रिकेटर को देखकर उनके आस पास प्रशंसको की भीड़ लग गई और सभी उनके सेल्फी ली। इस दौरान यूसुफ पठान ने टूरिस्ट गाइड से ताजमहल के इतिहास के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने ताजमहल में बने पच्चीकारी कला के बारे में भी जाना।

यह भी पढ़े : धांधली से चुनाव जीतने वाले भाजपाई… प. बंगाल उपचुनाव के नतीजे आते ही गरजे अखिलेश, भाजपा पर बोला तीखा हमला

इस दौरान यूसुफ पठान ने कहा ताजमहल को जितनी बार देखो, उतना ज्यादा सुंदर लगता है। यहां आने से एक अलग तरह की खुशी मिलती है, ताज के आस पास का वातावरण मुझे काफी अच्छा लगता है। मैं अपने बच्चों को हमेशा यहां के बारे में बताता हूं, पूर्व क्रिकेटर ने इस दौरान बाहर से आए टूरिस्टों से भी बातचीत की और अपनी फैमिली के साथ ताजमहल की खूबसूरती और भव्यता का आनंद लिया।

यह भी पढ़े : प्रेमी के प्यार में पागल हुई महिला, पति के डर से उठाया खौफनाक कदम, सुनकर कांप जाएगी रूह

वर्क फ्रंट कि बात करें तो यूसूफ पठान कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कमेंट्री करते है। इसके अलावा साल 2024 में हुए लीजेंड्स क्रिकेट लीग में भी वे नजर आए थे। पठान ने लेजेंड्स लीग क्रिकेट फाइनल में धुआंधार बल्लेबाजी की थी। यूसूफ पठान ने साल 2021 में संन्यास लिया था, साल 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने पश्चिम बंगाल के बहरामपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी को हरा दिया।