संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस ने एक नकली पुलिस वाला पकड़ा है। विष्णु बाबू नाम का यह युवक पुलिस की वर्दी मे कबाड़ कारोबारी गय्यूर को धमका रहा था। 5K की डिमांड की जा रही थी। पैसे न देने पर पिस्टल से धमका एनकाउंटर की धमकी दी।

पैर मे नीले जूतों से हुआ शक

गय्यूर को शक हुआ की पुलिस वाला नकली हो सकता है। पैर मे नीले रंग के जूते पहने था। गय्यूर ने असली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पकड़ा तो पकड़ा गया.. उसके पास से मिला पिस्टल नकली निकला।

READ MORE: सड़क पर दौड़ी मौत, ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, तीम मजदूरों की थम गई सांसें

टॉय गन भी बरामद किया गया

बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक महीने पहले बहजोई थाना क्षेत्र के एक टेलर से सिपाही की वर्दी सिलवाई थी। उसने टेलर को बताया था कि वह पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक टॉय गन भी बरामद किया गया है।