अनूप मिश्रा, नानपारा। जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसंतापुर के छीटनपुरवा गांव में रविवार को उस समय कोहराम मच गया। जब गांव का 20 वर्षीय युवक नहर में डूबकर असमय काल के गाल में समा गया। पानी के तेज बहाव के चलते उसका शव करीब दो किलोमीटर दूर शिवपुर के पास जाकर मिला। ग्रामवासी बुधराम पुत्र मुनेसर ने बताया कि उसका पुत्र रामू सुबह घरेलू सामान लेने इमामगंज बाजार गया था।
इसी दौरान नहर किनारे शौच के लिए बैठते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा। काफी देर तक घर न लौटने पर जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो घटना का पता चला। ग्रामीणों की मदद से जब तलाश की गई तो उसका शव काफी दूर जाकर बरामद हुआ। घटना की जानकारी पाकर क्षेत्रीय लेखपाल पंकज कुमार मौके पर पहुंचे और पंचायतनामा भरने की कार्यवाही की।
READ MOERE: यूपी में फर्जीवाड़े का बड़ा खेल: डायरेक्टर ओपी चेंस बिल्डर शोभिक गोयल पर FIR, फर्जी मार्कशीट से बीकॉम, एमकॉम करने का आरोप
थाना खैरीघाट प्रभारी निरीक्षक राशिद अली खान ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक का शव केवल कच्छे में बरामद हुआ है। परिजनों ने बताया कि रामू मंदबुद्धि था, जिससे उसकी देखभाल विशेष रूप से की जाती थी।गांव में हुई इस दर्दनाक घटना से मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें