गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के नया गांव में 5 लाख की रकम बचाने को एक युवक ने अपनी सगी बहन नीलम की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने पहले बहन का गला घोंटकर उसे मार डाला, फिर शव के हाथ-पैर तोड़कर बोरे में भर दिया और बाइक पर लादकर करीब 70 किलोमीटर दूर कुशीनगर जिले में फेंक आया।
सगी बहन की कर दी बेरहमी से हत्या
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद किया। हत्या की वजह पैसों का विवाद बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम राम आशीष निषाद (32) है। उसके पिता चिंकू निषाद को फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत 5 लाख रुपए का मुआवजा मिला था। राम आशीष इस रकम में हिस्सा मांग रहा था, लेकिन पिता यह पैसा बेटी की शादी में खर्च करना चाहते थे।
READ MORE: रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक: कार और बाइक की भीषण टक्कर, एक की मौत
बताया जा रहा है कि इसी बात से नाराज होकर राम आशीष ने 27 अक्टूबर को घर पहुंचकर बहन की हत्या कर दी। उस वक्त घर के बाकी सदस्य छठ पूजा के लिए बाहर गए थे और बहन घर मे अकेली थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

