लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में सीएम योगी ने बरेली पुलिस और कानपुर पुलिस कमिश्नर की तारीफ की। सीएम योगी ने बरेली में जुमे की नमाज के फसाद पर सख्त कार्रवाई और तौकीर रजा पर कार्रवाई की सराहना की। कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल की तारीफ करते हुए कहा कि विस्फोट घटना में अफवाहों को समय रहते रोका।
प्रयागराज पुलिस पर जताई नाराजगी
सीएम योगी ने समीक्षा बैठक ने वाराणसी और प्रयागराज पुलिस पर नाराजगी जताई। उन्होंने वाराणसी पुलिस कमिश्नर पर फटकार लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से बताए बिना कार्रवाई नहीं होती है। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर जोगिंदर कुमार को भी फटकार लगाई। सीएम योगी ने कहा कि बलवाइयों पर बरेली जैसी कार्रवाई हर जगह होनी चाहिए।
दीपावली से पहले अलग-अलग समुदाय के धर्माचार्यों और पीस कमेटी के साथ संवाद-समन्वय बना लें। धनतेरस/दीपावली के अवसर पर हर आय वर्ग का परिवार कुछ न कुछ खरीदारी करता है।
READ MORE: CM योगी ने लगाया जनता दर्शन: एक-एक कर सुनी सबकी फरियाद, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश
सभी पर्व, त्योहार शांति के साथ मनें
सीएम योगी ने आगे कहा कि सभी पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाएं। चिह्नित उपद्रवियों/अराजक तत्वों को पाबंद करें। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजकतत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए। यह हर्ष और उल्लास का समय है, इसमें उपद्रव स्वीकार नहीं किया जा सकता।
READ MORE: ‘सभी पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हो…’, CM योगी ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, कहा- चिह्नित उपद्रवियों और अराजक तत्वों को पाबंद करें
अराजक तत्वों से कठोरता से निपटे
सोशल मीडिया पर चौकसी बढ़ाएं। यहां फेक अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वालों, अफवाह तथा फेक न्यूज प्रसारित करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए दीपावली के अवसर पर माता लक्ष्मी और मां काली की प्रतिमा स्थापना की भी परंपरा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें