लखनऊ। यूपी कांग्रेस ने वोटी चोरी को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस का आरोप है कि सच्चाई सामने आने से बौखलाई भाजपा लोकतांत्रिक आवाज़ दबाने पर उतर आई है। राहलु गांधी के के वोट चोरी के खुलासे ने मोदी सरकार और भाजपा की जड़ें हिला दी हैं।

योगी सरकार सच सह नहीं पाई

यूपी कांग्रेस ने लिखा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार, गाज़ीपुर जिलाध्यक्ष सुनील राम जी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने वाराणसी में प्रधानमंत्री का कड़ा विरोध किया। लेकिन सच सहन न कर पाने वाली योगी सरकार की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर पटेल धर्मशाला स्थित अस्थायी जेल में बंद कर दिया।

READ MORE: ‘बसंती’ के लिए टंकी पर चढ़ा ‘वीरू’: प्रेमिका के लिए मौत के मुंह में जाकर खड़ा हो गया युवक, ये है हाईवोल्टेज ड्रामे के पीछे की वजह

कांग्रेस नेताओं को किया अरेस्ट

इस दमनकारी कार्रवाई में शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष हामिद अली, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ज्ञान प्रकाश सिंह , महिला जिला अध्यक्ष महबूब निशा , जिला महासचिव अखिलेश यादव , नगर अध्यक्ष इरफ़ान ख़ान, संजय सिंह, रमेश कुमार समेत अनेक कांग्रेसजन अन्यायपूर्ण तरीके से जेल में बंद किए गए हैं।

READ MORE: गाजीपुर में पुलिस की बर्बरता! भाजपा कार्यकर्ताओं पर जमकर बरसाई लाठियां, एक की मौत

भाजपा सरकार को यह याद रखना चाहिए कि राहुल गांधी के बब्बर शेर जेलों से डरने वाले नहीं हैं। जितना दमन होगा, उतनी बुलंद आवाज़ के साथ जनता के जनादेश की लड़ाई हम लड़ेंगे।