इटावा. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने अपनी चचेरी बहन पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत की नींद सुला दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘अगर तुम्हारी मां ने दूध पिलाया है तो…’,बृजभूषण शरण सिंह को सपा नेता रमाकांत दुबे का खुला चैलेंज, बताया दबदबा वाले ‘दलाल’
बता दें कि पूरा मामला इकदिल थाना क्षेत्र के मुरैथा गांव का है. जहां एक युवक नशे में धुत्त होकर अपने चाचा के घर कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा. इस दौरान युवक को जब उसकी चाची ने रोका तो धक्का देकर अंदर घुस गया और फिर बहन पल्लवी पर कुल्हाड़ी से कई बार हमला कर हत्या कर दी. घटना के बाद पल्लवी की मां और बहन चीखने लगी. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें- ‘साहब! पति दोस्तों के साथ करवाता है SEX’…थाने पहुंचकर महिला ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, मामला जानकार खौल उठेगा खून
वहीं पल्लवी की मां और बहन की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि पल्लवी की लाश खून से लथपथ पड़ी थी. जिसके बाद लोगों ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के साथ ग्रामीणों से पूछताछ की. उसके बाद पुलिस ने मृतका की लाश को पीएम के लिए भेजा. पुलिस ने आरोपी रीलू (24) को गिरफ्तार के लिए 3 टीमों का गठन किया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

