लखनऊ। बेरोज़गारी, घरेलू कलह, पढ़ाई का तनाव, प्रेम-प्रसंग या फिर कोई और वजह को लेकर इंदिरा नहर में कूदने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीबीडी क्षेत्र में के एक निजी कॉलेज की चौथे सेमेस्टर की छात्रा सोमवार को इंदिरा नहर छलांग लगा दी। छात्रा द्वारा नहर में कूदने की खबर मिलते ही इंस्पेक्टर बीबीडी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और नहर में डूब रही छात्रा को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया और आनन-फानन में उसे अस्पताल भिजवाया। पुलिस के मुताबिक छात्र की हालत ठीक होने पर परिजनों के साथ घर चली गई।

हॉस्टल में रहकर कर रही थी बीटेक की पढ़ाई

इंस्पेक्टर बीबीडी राम सिंह ने बताया कि जान देने का प्रयास करने वाली लड़की बीटेक की छात्रा है और वह मूल रूप से जौनपुर जिले के चंदवक क्षेत्र स्थित एक गांव की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि वह बीबीडी क्षेत्र में एक हॉस्टल में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रही है। सुबह छात्रा के परिजनों ने फोन पर उसके गायब होने की सूचना दी थी।

READ MORE: ‘रामद्रोही विपक्ष ने नरसंहार करवाए…’, मोहिउद्दीननगर विधानसभा में गरजे सीएम योगी, कहा – RJD-कांग्रेस ने गरीबों के हक पर डाली डकैती

पुलिस ने बचाई जान

पुलिस खोजबीन कर रही थी कि इसी दौरान सूचना मिली कि एक छात्रा इंदिरा नहर में कूद गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में डूब रही छात्रा को सकुशल बाहर निकाल लिया. छात्रा की हालत गम्भीर देखकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। इंस्पेक्टर के मुताबिक छात्रा पूरी तरह से स्वस्थ है परिजन इलाज के बाद अपने साथ घर लेकर चले गए।