बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां दुःख हरण विश्वनाथ मंदिर से जल चढ़ाकर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में आधा दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।
बस ने पिकअप को मारी टक्कर
यह पूरा मामला जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के गोंडा बहराइच रोड का है। जहां अंचल चंचल ढाबा के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी क आधा दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
READ MORE: UP में खाद नहीं, ‘मौत’ बांटने का इंतजाम! भाजपा’राज’ में किसानों की दुर्दशा, यूरिया के लिए भटक रहे अन्नदाता, बदहवास हैं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप जी?
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी को जिला अस्पताल रेफर किया। पुलिस ने बताया कि सभी का अस्पताल में इलाज जारी है। दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें