लखनऊ। यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के सवालों के बीच फतेहपुर घटना को लेकर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने स्पष्ट किया कि यूपी सरकार सख्त है। वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कानून हाथ में लेने वालों को सख्त सजा मिलेगी। उन्होंने विधानसभा में विपक्ष के आरोपों का खंडन का किया। मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकारी तंत्र का कोई इनवॉल्वमेंट नहीं है।
विपक्ष के आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद
मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि हर हाल में मेंटेन रहेगा लॉ एंड ऑर्डर, अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। जो भी कानून अपने हाथ में लेगा उसको सख्त सजा देने का काम हमारी सरकार करेगी। घटना के तुरंत बाद कोतवाली थाने में में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। 10 नामजद और 150 अज्ञात पर FIR दर्ज किया गया है।
READ MORE: विधानसभा में मंदिर-मकबरा की गूंजः नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद ने फतेहपुर मुद्दे पर बहस की रखी मांग, जानिए स्पीकर ने क्या कहा…
किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा
मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि इन सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं के साथ-साथ आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम व सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। हमारी सरकार इस घटना को बेहद गंभीरता से ले रही है। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि क्षेत्र में 10 थानों की फोर्स और 2 कंपनी PAC तैनात है। माहौल सामान्य करने के प्रयास जारी है।
READ MORE: केंद्र सरकार ने लखनऊ वालों को दी बड़ी सौगात: CM योगी ने PM मोदी का जताया आभार, कहा- रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगी।
बता दें कि फतेहपुर जिले के नबाव अब्दुल समद के मकबरे को लेकर बवाल काफी बढ़ गया है। हिंदू संगठन का दावा है कि इस जगह पर हजारों साल पहले भगवान शिव और श्रीकृष्ण का मंदिर था, मकबरे में शिवलिंग, नंदी, और त्रिशूल-फूल की कलाकृतियां हैं। तनाव के चलते जिला प्रशासन ने मकबरे को सील कर बैरिकेडिंग की। जिसे लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक