मथुरा। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिल्ली से वृंदावन तक ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा निकालेंगे। जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। जिसको लेकर सोमवार को वृंदावन के कृष्ण कृपा धाम आश्रम में 200 से अधिक साधु संतों की बैठक हुई। इस बैठक में धीरेंद्र शास्त्री के अलावा कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी शामिल हुए। बैठक में ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा की रूपरेखा, अनुशासन और धार्मिक मर्यादाओं को लेकर चर्चा हुई।
धार्मिक स्थलों पर राष्ट्रगीत गूंजे
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मथुरा में श्रीकृष्ण को विराजमान करने के लिए यह यात्रा है। यह तो केवल झांकी है असली फिल्म तो बाकी है। उन्होंने आगे कहा कि धर्म विरोधी ताकतें हमें पीछे करने में लगे हुए हैं लेकिन सभी संत और महापुरुष हमारे साथ हैं। सभी सनातनी हिन्दू एक हो जाएं इसलिए यह यात्रा की जा रही है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ब्रज क्षेत्र में मांस-मदिरा की बिक्री पर रोक लगे, यमुना शुद्ध हो तथा धार्मिक स्थलों पर राष्ट्रगीत गूंजे। सभी सनातनी जब तक एकजुट नहीं हो जाते तब तक हमारी कोशिश जारी रहेगी।
READ MORE: लखीमपुर में तिरंगे का अपमान: सरकारी स्कूल में फहराया फिलिस्तीन का झंडा, युवकों के दुस्साहस से हड़कंप
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि मंदिरों और मस्जिदों में राष्ट्रगीत का वादन यह दिखाने के लिए होना चाहिए कि कौन इस मातृभूमि से प्यार करता है और कौन नहीं… सांस्कृतिक गरिमा और पूरी शालीनता के साथ यह यात्रा निकाली जाएगी। मंदिरों और मस्जिदों में राष्ट्रगीत का वादन यह दिखाने के लिए होना चाहिए कि कौन इस मातृभूमि से प्यार करता है और कौन नहीं। उन्होंने कहा कि सनातन पद यात्रा सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि वैचारिक आंदोलन भी है। बता दें कि दस दिवसीय यह पदयात्रा 16 नवंबर को वृंदावन पहुंचकर समाप्त होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें