मऊ। गैंगस्टर एक्ट में फरार मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। थाना दक्षिण टोला में दर्ज मुकदमा संख्या 20/22 के तहत लगातार फरार चल रही अफसा अंसारी के घर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया।

अफसा अंसारी पर होगी सख्त कार्रवाई

सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि अभियुक्ता पर पहले से ही एनबीडब्ल्यू और 82 सीआरपीसी की कार्रवाई चल रही है। नोटिस की तामील दक्षिण टोला पुलिस ने गाजीपुर जाकर कराई। मऊ पुलिस ने साफ किया कि फरारी के चलते अब अफसा अंसारी पर आगे सख्त कार्रवाई होगी।

READ MORE: इस्लाम को लेकर मोहन भागवत की टिप्पणी पर ईदगाह इमाम की प्रतिक्रिया, जानिए मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने क्या कहा?

क्या है पूरा मामला

ये प्रकरण दक्षिण टोला थाना क्षेत्र का है। जहां तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह की तहरीर पर गैंगस्टर एक्ट के तहत आसफा पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आफसा अंसारी के अलावा इस मामले में अनवर सहजाद, सरजीत रजा उर्फ आतिफ रजा, रविंद्र नारायण सिंह और जाकिर हुसैन उर्फ विक्की को भी आरोपी बनाया गया था। मामले में आफसा को छोड़कर सभी आरोपी कोर्ट में पेश हो रहे थे लेकिन आफसा लगातार अनुपस्थित रही। जिसके चलते अदालत ने अब आफसा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया।

READ MORE: ‘नकली दवाओं का गोरखधंधा हो रहा…’, सांसद रामजी लाल सुमन का बड़ा बयान, कहा- दवा बनाने वाली कंपनियों से भाजपा मोटा चंदा लेती है

बता दें कि इससे पहले गाजीपुर पुलिस ने आफसा अंसारी के आर्थिक सहयोगी और विकास कंस्ट्रक्शन में उनके पार्टनर रहे रविंद्र नारायण सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रविंद्र नारायण सिंह की संगठित अपराध से अर्जित एक भूसंपत्ति को कुर्क किया है।