रविंद्र कुमार भारद्वाज,रायबरेली। जिले के डीह थाने में तैनात दो सिपाहियों पर ढाबा संचालक के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सिपाहियों का हंगामा करते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाहियों रवि चौधरी और आशु चौधरी को निलंबित कर दिया। मामले की जांच सीओ सलोन को सौंपी गई है।में
सिपाहियों ने ढाबा संचालक को पीटा
घटना डीह थाना क्षेत्र के एक ढाबे पर हुई, जहां सिपाही खाना खाने पहुंचे थे। ढाबा संचालक ने बिल का पैसा मांगा तो सिपाहियों ने गाली-गलौज की और संचालक को पीट दिया। संचालक ने मोबाइल से पूरा हंगामा रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में सिपाहियों की दबंगई साफ नजर आ रही है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
READ MORE: 400 किलो RDX, मानव बम, 14 पाकिस्तानी आतंकी… गणेश विसर्जन पर मुंबई को उड़ाने की धमकी , नोएडा में दबोचा गया आरोपी
एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए कहा कि पुलिस की छवि खराब करने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने निलंबन का आदेश जारी करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। जांच में यदि अन्य सिपाहियों की संलिप्तता पाई गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें