झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घुराट गांव के पास का मामला

यह पूरा मामला जिले के सकरार थाना क्षेत्र का है। जहां, घुराट गांव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी लेकिन तब तब दोनों युवक की सांसें उखड़ गई।

READ MORE: ऐसी मौत किसी को न मिले…! दो बाइक की टक्कर में मोपेड में लगी आग, एक व्यक्ति जिंदा जला

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों की पहचान 23 वर्षीय मोनू और 18 वर्षीय हरेंद्र के रूप में हुई है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।