हमीरपुर। जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां, शादी के तीसरे दिन नई-नवेली दुल्हन ने ऐसा कांड किया कि पति समेत पूरे परिवार के होश उड़ गए। प्रीति भोज की तैयारी छोड़ दूल्हा, पिता और परिवार के साथ थाने पहुंच गया और पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

कानपुर की महिला से की थी शादी

यह पूरा मामला जिले के बिलरख गांव का है। जहां, दयाराम सैनी ने 90 हजार देकर अपने बेटे राहुल सैनी की शादी कानपुर नगर के रेवना की एक महिला से कराई। राहुल बारात लेकर गया और दुल्हन को अपने घर लेकर आए। राहुल की शादी से उसके परिजन काफी खुश थे और अगले दिन प्रीति भोज की तैयारी कर रहे थे।

READ MORE: भाजपा सरकार देख ले अपना विकास..! खाद की किल्लत किसान का बनी काल, सुशासन सरकार में यूरिया के बदले कौन बांट रहा ‘मौत’?

खेत में मिले दुल्हन के पकड़े

प्रीति भोज से पहले ही दुल्हन ने कांड कर दिया और शादी के तीसरे ही दिन देर रात घर में रखे नगदी और कीमती जेवर लेकर फरार हो गई। अगली सुबह लोगों की नींद खुली तो उन्हें कहीं भी दुल्हन नजर नहीं आई। पति समेत पूरा परिवार दुल्हन को इधर-उधर ढूंढने लगा। लोग खेत कि ओर गए तो उन्हें वहां दुल्हन के कपड़े मिले लेकिन दूर-दूर तक उसका कुछ पता नहीं चला।

READ MORE: ‘सुरक्षा नहीं मिली, तो हिंदू धर्म अपना लूंगा…’ कांवड़ लाने पर परिजन और मोहल्ले वालों ने मुस्लिम युवक को पीटा, जान बचाकर पहुंचा थाने, कह दी ये बात

जेवर और कैश लेकर फरार

इसी दौरान परिजनों का माथा ठनका और वे घर की तरफ दौड़े। घर पहुंचते ही उन्होंने पाया कि दुल्हन मंगलसूत्र, बिछिया, पायलें सहित 80 हजार के जेवरात लेकर फरार हो गई है। साथ ही प्रीतिभोज के लिए रखे 50 हजार रुपए लेकर भी चंपत हो गई। परिजनों का शक और मजबूत हो गया। जब गांव में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में दुल्हन तेजी से अकेले जाते हुए दिखाई दी।

READ MORE: आशिकी का ऐसा भूत चढ़ा कि…5 बच्चों की मां 2 बच्चों के बाप पर हार बैठी दिल, एक होने दोनों फरार, हैरान कर देगी की ‘लवस्टोरी’

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। पीड़ित दयाराम सैनी ने बताया कि दुल्हन को भगाने में बिचौलियों की भूमिका है। शादी के पहले कुछ दिन वह उन्हीं के घर रह रही थी। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।