
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी 9वीं कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र निकला। जिसे थाना सेक्टर 126 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। स्कूल न जाने के मन होने के कारण नाबालिग ने ऐसा कदम उठाया। मेल करने से पहले बकायदा उसने यूट्यूब में वीडियो देखा और उसके बाद सीधे स्कूलों को धमकी भरा मेल भेज दिया।
READ MORE : महाकुंभ में उमड़ा आस्था का जनसैलाब : 38.97 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी
गूगल से निकाला 4 स्कूलों का मेल
पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला कि नाबालिग ने गूगल के जरिए चारों स्कूलों का मेल निकाला। मेल करने से पहले छात्र ने यूट्यूब पर बम की धमकी देने वाला वीडियो देखा और पहचान छुपाने के लिए छात्र ने VPN सॉफ्टवेयर का उपयोग किया। उसके बाद हेरिटेज स्कूल, स्टेप स्टेप बाय स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल, और मयूर स्कूल को धमकी भरा मेल किया। पिछले दिनों लगातार स्कूल में बम की खबरें देखकर छात्र को इसका आइडिया आया। पुलिस ने नाबालिग छात्र को न्यायिक संरक्षण में भेज दिया है।
READ MORE : ‘चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा…’ EC को लेकर ये क्या बोल गए अखिलेश
बता दें कि बुधवार को नोएडा के हेरिटेज स्कूल, स्टेप स्टेप बाय स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल, और मयूर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। स्कूलों को ई-मेल के जरिए ये धमकी मिली थी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन तत्काल हरकत में आई और पुलिस अलग-अलग टीम स्कूलों में पहुंची। मौके पर फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता की टीम भी स्कूल में मौजूद थी। हालांकि जांच के बाद चारों स्कूलों में कुछ नहीं मिला और पुलिस ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें