नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां, पति ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर पत्नी की निर्ममता से हत्या कर दी। आरोपी ने महिला पर हथौड़ा से कई वार किए और घर में ही मौत के घाट उतार दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
अवैध संबंध के शक पत्नी की हत्या
यह पूरा मामला नोएडा के थाना फेज-1 क्षेत्र के नोएडा सेक्टर-15 का है। जहां, नुरुल्लाह हैदर नाम के व्यक्ति ने पत्नी आसमा खान को जान से मार दिया। घटना वक्त महिला के बच्चे और सास-ससुर घर में ही थे। इस दौरान पति पत्नी बात करने के लिए कमरे में गए और अवैध संबंध का शक होने के कारण दोनों में बहस होने लगी। मामला इतना बढ़ा कि आरोपी ने पत्नी पर हथौड़ा से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और बेहरमी से उसकी हत्या कर दी।
READ MORE : किसान विरोधी है BJP! योगी सरकार की ‘तानाशाही’, मोदी की रैली के लिए खड़ी फसल पर चलवा दी JCB, भाजपा राज में अन्नदाताओं के साथ ये कैसा अन्याय?
साफ्टवेयर इंजीनियर थी मृतका
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करती थी। जबकि उसा पति मौजूदा समय में बेरोजगार था। अवैध संबंध के शक में आरोपी ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें