मुरादाबाद। जिले के मझोला थाना क्षेत्र से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां भाई दूज के दिन हुए विवाद की रंजिश को लेकर देर रात प्रिंस चौहान नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी यहीं नहीं रूके और युवक के चेहरे और सिर पर पत्थर मारकर कुचल दिया। जिससे युवक को पहचानना तक मुश्किल हो गया था। युवक के दोस्त ने जैसे तैसे करके अपनी जान बचाई और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
भैया दूज के दिन हुआ था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस चौहान (24) पढ़ाई कर रहा था। भैया दूज के दिन प्रिंस का किसी बात को लेकर मोहल्ले में रहने वाले भोला व प्रशांत से विवाद हुआ था। जिसमें मारपीट भी हुई थी। इस घटना के बाद से ही दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी। सोमवार शाम युवक अपने दोस्त मयंक के साथ बाइक पर किसी काम से चिड़िया टोला गया था। जब दोनों दोस्त चिड़िया टोला की पुलिया के पास पहुंचे तो भोला व प्रशांत ने अपने साथियों के साथ आए और प्रिंस को घेर लिया।
READ MORE: यूपी में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, शाम होने के साथ बढ़ेगी गलन, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
डॉक्टर ने किया मृत घोषित
बताया जा रहा है कि प्रिंस को घेरने के बाद प्रशांत और उसके साथियों ने उसे बुरी तरह पीटा और उसकी पीठ में गोली मार दी। फिर उसके सिर पर पत्थर से वार किया। इस दौरान उसके दोस्त मयंक ने जैसे तैसे करके अपनी जान बचाई और प्रिंस के परिजनों को सूचना दी। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन में प्रिंस को दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
READ MORE: Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 9 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल से लेकर हाईवे तक जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस और परिजनों के बीच नोकझोंक हुई। परिजन शव न देने की जिद कर रहे थे। पुलिस ने जबरन शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो खींचतान हो गई। इस दौरान प्रिंस की मां सड़क से गुजर रही एक बस के आगे चढ़ गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। परिजन देर रात हाईवे पर जमा रहे।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


